YouTube Shorts, Yet Another TikTok Competitor, Launched in India in Early Beta, Youtube Shorts Launched in india
हेलो दोस्तों! तो आज मैं आपको बताऊंगा यहाँ पर कि कैसे आप जो है यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का जो नया फीचर आया है उसको किस तरीके से आपको इस्तेमाल करना है। दोस्तों अभी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो का फीचर कुछ लोगों को ही दिया गया है क्योंकि यह बीटा वर्जन में अभी स्कोर अपडेट किया गया है। 
आने वाले वक़्त में सभी लोगों को यह दे दिया जाएगा जिसके बाद। सभी लोग जो हैं 15 सेकंड की वीडियो और 15 से लेकर एक 1 मिनट तक की वीडियो यह बना सकते हैं। उसके बाद वह उन सभी वीडियोस को मोनेटाइज भी कर सकते हैं जिससे कि वह आसानी से पैसे भी कमा सकते हैं और उसे नीचे भी मैंने एक वीडियो भी दिया है। 
जिस वीडियो को देखकर आप चेक कर सकते हैं, कैसे आपको जो है अपनी वीडियोस क्रिएट करनी है। कैसे उसको पब्लिश करनी है। किस तरीके से सारा काम करना है ताकि आपको किसी भी तरीके से किसी भी प्रकार से कोई भी दिक्कत ना आए और कुछ मैंने नीचे स्क्रीनशॉट भी दिया है जिससे कि आप आसानी से आप समझ सकते हैं, लेकिन फिर भी मैं आपको यहाँ पर कुछ स्टेप बता रहा हूँ। 


इस टेप को आप को फॉलो करना है और इन स्टेप को फॉलो करने के बाद में आप आसानी से इन सभी। बीटा शॉर्ट वीडियोस को आप क्रिएट कर सकते हैं। 

तो सबसे पहला यहाँ पर आपको क्या करना है कि आपको प्ले स्टोर से जाकर यूट्यूब के एप्लीकेशन को अपडेट करना है? 

दूसरा। आपको क्या करना है उसके बाद में जो नीचे आपके पास में बीच में एक बटन होगा। उसके ऊपर आपको क्लिक करना है और वहाँ पर देखना है कि क्या क्रिएट शॉट वीडियो का ऑप्शन आपको दिखाई दे रहा है? 

तीसरा। इसके बाद आपको क्या करना है। यहाँ पर वीडियो को शूट करना है। बीच वाला जो आइकन है उस पर होल्ड ऑन करके रखना है और उसके बाद में आप का 15 सेकंड का वीडियो रेट हो जाएगा। 

चौथा। इसके बाद में आपको क्या करना है कि जैसे ही आप वीडियो क्रिएट कर ले और उसके बाद में नेक्स्ट करेंगे। नेक्स्ट करते ही आपके पास में आपका काम या नहीं अपलोड हो जाएगा आपकी वीडियो! 
 
पांचवा। आपको भाई Youtube Studio खोलना है और वाइट स्टूडियो खोलने के बाद में आपको वहाँ पर सभी डिटेल्स को अच्छे से फिल करना है और जब सारी डिटेल सिल्क नहीं जैसे कि टाइटल डिस्क्रिप्शन और है तो यह सारी चीजें आप जब सब कुछ फील कर लेंगे तब उसके बाद में आपको उसको अपलोड करके सबमिट कर देना है। 

छठा! अगर आपका चैनल मोनेटाइज है तो आपको अपने इस वीडियोस के ऊपर भी आपको सभी ऐड को ऑन कर देना चाहिए। मुझे उम्मीद है दोस्तों की आपको यह सभी स्टेप सभी चीजें बहुत ही पसंद आई होंगे। अगर आपको यह सब कुछ अच्छा लगा है,


तो कमेंट करें और लाइक करें और इस वीडियो को इतना शेयर करें। इस कंटेंट को इतना शेयर करें ताकि सभी लोगों तक इस चीज की जानकारी मिल सके।

आपने अपना कीमती वक़्त दिया और अपना वक़्त निकालकर आपने इस पोस्ट को पढ़ा आपका तहे दिल से धन्यवाद मिलते हैं इसी तरीके से और इंटरेस्टिंग! टॉपिक के साथ जय हिंद जय भारत वंदे मातरम।